सऊदी अरब में काम कर रहे प्रवासी कामगारों के लिए सऊदी अरब के प्रशासन विभाग ने अल्टीमेटम जारी कर दिया है.
जारी किए अल्टीमेटम में कहा गया है कि जो भी प्रवासी जो गैरकानूनी ढंग से सऊदी अरब में रह रहे हैं वह तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने में इसकी सूचना दर्ज कराएं.
और इसके साथ ही अपने दूतावास को इस बात की जानकारी दें. सऊदी अरब 31 दिसंबर तक सबसे कड़ा प्रवासी चेकिंग अभियान शुरू कर रहा है जिसमें प्रवासी कामगारों के कागजात जांचें जाएंगे और उनके परमिट की वैधता चेक किए जाएंगे.
इस बाबत सऊदी अरब में कार्यवाही करते हुए पिछले 7 दिनों में कम से कम डेढ़ सौ प्रवासियों को गिरफ्तार किया है और उनके पर जुर्माना लगाया है इसके साथ ही अलग-अलग मामलों में किसी को जेल तो किसी को देश निकाला भी दिया गया है.