बिना वैध डिग्री सर्टिफिकेट के नहीं होगी काम की अनुमति
सऊदी में उन प्रवासियों के खिलाफ जांच जारी है जो अवैध तरीके से डॉक्यूमेंट बनाकर नौकरी पा ले रहे हैं या जिनके पास वैध डिग्री सर्टिफिकेट नहीं है। प्रवासियों को यह कहा गया है कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके पास वैध क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट के साथ वैध वीजा भी हो। अगर किसी व्यक्ति के पास वैध वीजा नहीं है तो उसे काम करने की अनुमति नहीं होगी।
गलत तरीके से जॉब पाने वाले और फ्रॉड करने वाले लोगों के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्यवाही
इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति गलत डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करना है कोई पाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस तरह के एक मामले में एक भारतीय को जेल की सजा सुनाई गई है। आरोपी को एक साल की जेल के साथ 5000 Saudi Riyals का जुर्माना भी लगा है। उसे जेल के बाद देश निकाला की भी सजा दी गई है।
जांच में पाया गया है कि आरोपी इंजीनियर के पद पर काम करता था लेकिन जो डॉक्यूमेंट उसने बनाया था वह फ्रॉड था। आरोपी गलत डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर नौकरी के साथ साथ Iqama भी ले रहे हैं। यही कारण है कि आज अधिकारियों के द्वारा जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है । उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।