सऊदी में प्रवासियों की नौकरी को लेकर अहम जानकारी दी गई है। यह बताया गया है कि सऊदी अधिकारियों के द्वारा बांग्लादेशी डॉक्टर और नर्सों की बहाली को अनुमति दे दी गई है। बांग्लादेशी प्रवासियों के क्वालिफिकेशन को मान्यता दे दी गई है। सऊदी में करीब 3 million Bangladeshi प्रवासी हैं।
बताया गया है कि 3 million Bangladeshi प्रवासियों में बेहद ही कम संख्या में डॉक्टर हैं। मेडिकल प्रोफेशनल रिक्रूटमेंट को लेकर एग्रीमेंट भी किया गया है।
दूतावास ने दी जानकारी
ढाका में रियाद के दूतावास Essa Al Duhailan ने इस बात की जानकारी दी है कि बांग्लादेश के प्रवासियों को हायर करने में इसलिए देरी हो गई क्योंकि उन प्रवासियों के द्वारा सऊदी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। मार्केट को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है और यह देखा जायेगा कि किस तरह से विस्तार हो रहा है।
बांग्लादेश के Minister of Expatriates Welfare and Overseas Employment मंत्री Khairul Alam ने इस बात की जानकारी दी है कि रिक्रूटमेंट प्रोसेस को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पब्लिक या प्राइवेट हेल्थ सेक्टर संस्थान में बांग्लादेशी नर्सों को उचित प्लेसमेंट दिया जाएगा।