प्रवासियों को short-term permit की भी सेवा उपलब्ध
अब प्रवासियों को short-term permit की भी सेवा उपलब्ध है। इससे प्रवासियों को पैसे की बचत होगी। अब प्रवासी जरूरत के हिसाब से एक साल की जगह तीन महीने के लिए iqama रिन्यू कर सकते हैं।
तीन महीने वाले residency permits और अपने स्मार्टफोन पर iqama (permit) का डिजिटल कॉपी सेव कर सकते हैं
लोकल मीडिया ने जानकारी दी है कि तीन महीने वाले residency permits और अपने स्मार्टफोन पर iqama (permit) का डिजिटल कॉपी सेव कर सकते हैं। आंतरिक मंत्री Prince Abdul Aziz Bin Saud Bin Naif ने इस सेवा को लॉन्च किया है और Absher Afrad (Individual) platform पर उपलब्ध है।
अब बैंक भी वर्क परमिट फि बैंक में तीन, 6, 9 और एक साल के लिए पेमेंट कर सकते हैं।