प्रवासियों को राहत
सऊदी The General Directorate of Passports (Jawazat) ने एक अहम जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना के मौजूदा हालात को मद्देनजर रखते हुए एक फैसला लिया गया है जिससे प्रवासियों को बहुत राहत मिलेगी।
बिना शुल्क के 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी जाएगी वैधता
(Jawazat) ने कहा है कि सऊदी से बाहर फंसे प्रवासियों के इकामा की वैधता सऊदी ने बढ़ानी शुरू कर दी है। वहीं visit visas, exit और return visas की वैधता को भी सऊदी ने बिना शुल्क के 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया है।
कहीं जाने की जरूरत नहीं, अपने आप बढ़ा दी जाएगी वैधता
यह बात ध्यान में रखें कि National Information Center (NIC) की मदद से यह वैधता अपने आप बढ़ा दी जाएगी इसके लिए आपको Jawazat Departments के हेड क्वार्टर में जाने की जरूरत नहीं है।
किन्हें मिलेगा लाभ ?
यह बात ध्यान में रखेगी इसका लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जो कोरोना की वजह से सऊदी से बाहर फंस गए हैं। यानि कि सिर्फ उन्हीं 20 देशों को जिनपर कोरोना की वजह से सऊदी ने 2 February 2021 को आवागमन पर पाबंदी लगा दी थी।