दोनों पवित्र मस्जिद में Itikaaf की सेवा शुरू कर दी है
सऊदी में मंत्रालय ने दोनों पवित्र मस्जिद में Itikaaf की सेवा शुरू कर दी है। यह सेवा दो वर्ष के बाद दो जा रही है। General Presidency for the Affairs के वेबसाइट पर स्पेशल लिंक के द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
General President of the Affairs of the Two Holy Mosques, Sheikh Dr. Abdul Rahman AL-Suadis ने बताया है कि Grand Mosque और Prophet’s Mosque में Itikaaf की सेवा शुरू कर दी गई है। आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसके लिए परमिट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
लोगों में संतोष
बताते चलें कि रमजान के दौरान इसका काफी महत्व है और इसकी शुरुवात के बाद लोगों में काफी संतोष है।