यमन देश के विद्रोहियों ने सऊदी अरब के जद्दा शहर के एक ऑयल डिस्ट्रीब्यूशन स्टेशन पर हमला कर दिया है. इस बार विद्रोहियों ने सऊदी अरब के किसी अलग चीजों को निशाना बनाते हुए उसके पेट्रोलियम उत्पादन के आरामको डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को अपना निशाना बनाया है ताकि सऊदी अरब को आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान मिले.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह हौथी मिसाइल की थी जिसे ईरान का समर्थन प्राप्त विद्रोहियों के द्वारा टारगेट किया गया था. इसके बाद पूरे ओआईसी ने मामले की काफी भर्त्सना की है और आगे सऊदी अरब के तरफ से चेतावनी भी दी गई है कि इसके जवाब की तैयारी उन्हें कर लेनी चाहिए क्योंकि यह चोट सऊदी अरब अब और बर्दाश्त नहीं करेगा.
संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च नेताओं के द्वारा भी इस मामले की जानकारी लगते ही भर्त्सना की गई. हालांकि इसके वजह से कितनी क्षति हुई है इसकी स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं मिली है इस पर व्यंग करना अभी नाकाफी होगा.
आसपास सऊदी अरब के डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया गया है और पूरे देश में इंटेलिजेंस अलर्ट जारी कर दिया गया है.GulfHindi.com