इस दौरान quarantine होना आवशयक होगा
शनिवार को Saudi state news agency को कहा कि सऊदी अरब 11 देशों से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध हटा रहा है. सऊदी ने कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाया था यात्रियों पर प्रतिबंध। लेकिन ध्यान में रहे कि इस दौरान quarantine होना आवशयक होगा।
11 देशों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :
- United Arab Emirates,
- Germany,
- United States,
- Ireland,
- Italy,
- Portugal,
- United Kingdom,
- Sweden,
- Switzerland,
- France और
- Japan
आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक कि इन सभी देशों के यात्रियों को रविवार से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
संयुक्त अरब अमीरात से पाबंदी हटने के बाद वहां फंसे कामगारों को राहत जरुर मिलेगी
हालाँकि भारत इस लिस्ट में शामिल नहीं है। जाहिर सी बात है भारत के मौजूदा हालात को देखते हुए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि भारत से यह पाबंदी नहीं हटाई गई है। लेकिन इतना जरुर है कि संयुक्त अरब अमीरात से पाबंदी हटने के बाद वहां फंसे कामगारों को राहत जरुर मिलेगी। कामगारों के प्रति भारत सरकार का रवैया काफी निराशाजनक है।
भारत सरकार के लिए अपने देश के युवाओं को नौकरी प्रदान करना चुनौतीपूर्ण काम है लेकिन सरकार को समझना चाहिए की दूसरे देशों में मिली हुई कामगारों की नौकरी पर लटक रही तलवार को हटाने के लिए कुछ तो प्रयास करें।