इस स्थिति में डाटा हमेशा के लिए हो जाएगा डिलीट
MHRSD ने कहा है कि अगर कामगार exit and re-entry visa पर देश छोड़कर जाता है और वीजा के एक्सपायर होने के पहले नहीं लौटता है तो Ministry of Human Resources and Social Development (MHRSD)’s data bank से उसका डाटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है। मंत्रालय ने कहा है कि अगर कामगार के जाने के बाद विजय एक्सपायर हो जाता है तो Passport Department (Jawazat) में उसका स्टेटस“exited and did not return” हो जाता है।
कंपनी से अपडेट रहने की अपील
साथ ही MHRSD से उसका डाटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है और उसका स्टेटस “absent from work” हो जाता है। इसलिए कम्पनियों से अपील की गई है कि MHRSD के द्वारा ही विदेशी कामगारों का डाटा अपडेट करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो कामगारों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।