उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के रहने वाले मोहम्मद अहमद सऊदी अरब में नौकरी के लिए भारत पर निकले थे लेकिन वह सऊदी अरब पहुंचकर कई अन्य कामगारों की तरह ही फस गए थे. भारतीय डिप्लोमेट Ausaf sayeed ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और फिर मोहम्मद अहमद भारत वापस लौट पाए हैं.
मोहम्मद अहमद ने बताया कि वह भारत में एक एजेंट के माध्यम से सऊदी अरब के लिए वीजा लिया था लेकिन वह जब रियाद पहुंचे तो वहां पर वह फंस गए और उन्हें किसी प्रकार से कोई सहयोग नहीं मिल रहा था जिसके बाद उन्होंने भारतीय दूतावास रियाद से संपर्क किया और भारतीय डिप्लोमेट के मदद से वह वापस भारत आ पाए हैं.
मोहम्मद अहमद 20 फरवरी को सकुशल भारत वापस लौटे हैं. और अगर आप भी सऊदी अरब या किसी भी अन्य विदेश कार्य के लिए वीजा पर जा रहे हैं तो कुछ चीजों का हमेशा ध्यान रखें.
- काम के लिए केवल वर्क वीजा ही काम आएगा
- कभी भी विजिट वीजा या ट्रांजिट वीजा पर काम ढूंढने या काम करने की कोशिश ना करें
- हमेशा मिले हुए काम कॉन्ट्रैक्ट की वेरिफिकेशन दूतावास के मदद से करवाएं
अगर आप कभी भी किसी भी परिस्थिति में फंस जाए तो हमेशा इसे बताएं और बताने में नहीं चुके. अगर आप भी किसी भी प्रकार से कहीं पर फंसे हुए हैं तो आप हमें hello@gulfhindi.com पर लिख सकते हैं.