वाहन चालकों के लिए नया निर्देश जारी किया गया
Saudi Moroor ने वाहन चालकों के लिए नया निर्देश जारी किया है। यह कहा गया है कि Valleys और Reefs को ज्यादा फ्लो होने पर पार न करें। इसके लिए मंत्रालय के द्वारा जुर्माना लगा दिया गया है।
वाहन चालकों को तेज बहाव में वाहन लेकर नही जाना चाहिए
बताते चलें कि General Traffic Department (Moroor) ने कहा है कि Valleys और Reefs को ज्यादा फ्लो होने के दौरान पार करने वाले पर जुर्माना लगाया जाएगा। इससे लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है इसीलिए ऐसा करने वाले पर 5,000 से 10,000 riyals तक का जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है।
कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है। वाहन चालकों को तेज बहाव में वाहन लेकर नही जाना चाहिए।