तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए दोनों पवित्र मस्जिद में काम शुरू
सऊदी में अब यात्रियों और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए दोनों पवित्र मस्जिद में काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, पहले भी दोनों मस्जिद के जनरल प्रेसीडेंसी ने तीर्थयात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा है और इस बाबत कई कदम उठाए हैं।
मंत्रालय ने बताया है कि लोगों की सुरक्षा के लिए 12000 कर्मचारियों को काम पर लगा दिया गया है। इन कर्मचारियों को मस्जिद में disinfection और sterilization operations का काम दिया गया है। मंत्रालय जाती है कि स्वच्छता और सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा सके।
हर रोज 1,100 sterilizers बांटे जाते हैं
इसके लिए हर रोज 1,100 sterilizers बांटे जाते हैं। इसके अलावा मस्जिद की साफ-सफाई में करीब 130,000 लीटर पानी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा 600 sterilization pumps आदि का भी इस्तेमाल किया जाता है। मस्जिद में आने वाले लोगों के लिए तमाम तरह के एहतियात लागू किए जाते हैं ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो।