की जाएगी कानूनी कार्यवाही
सऊदी में अगर आप बिना लाइसेंस के काम करेंगे तो कानूनी कार्यवाही जरूर की जाएगी। Ministry of Municipal and Rural Affairs and Housing ने कहा है कि नगर पालिका के नियमों की उल्लंघन के मामले में किसी तरह की कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।
यह कहा गया है कि मंत्रालय के द्वारा तय किए गए कानून के हिसाब से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
नियम के उल्लंघन के हिसाब से की जाएगी
इस बात की जानकारी दी गई है कि कानून के हिसाब से नियम का उल्लंघन करने वाले पर जुर्माना लगाया जाएगा। मंत्रालय ने उल्लंघन को सीरियस और नॉन सीरियस के आधार पर बांट दिया है। उल्लंघन को Small और Medium Enterprises General Authority (Monsha’at) के आधार पर तय किया जाएगा।
यह कहा गया है कि नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगाने से पहले नोटिस दिया जाएगा। वहीं नॉन सीरियस उल्लंघन के लिए डेड लाइन तय किया जाएगा।