कहा गया है कि public transport services के सभी कर्मचारियों को कोरोना का वैक्सीन लेना अनिवार्य होगा
मंगलवार को सऊदी के Public Transport Authority ने कोरोना वायरस को लेकर एक अहम जानकारी दी है। कहा गया है कि public transport services के सभी कर्मचारियों को कोरोना का वैक्सीन लेना अनिवार्य होगा। ट्रेन और बसों के सभी कर्मचारियों और ड्राइवर को टीका लेना अनिवार्य होगा।
कोरोना का टीका लेने के लिए उपयुक्त नहीं है उन्हें हर 7 दिन पर कार्यालय के खर्चे पर किया गया कोरोना पीसीआर टेस्ट जमा करना होगा
साथ ही यह भी कहा गया है कि जो लोग कोरोना का टीका लेने के लिए उपयुक्त नहीं है उन्हें हर 7 दिन पर कार्यालय के खर्चे पर किया गया कोरोना पीसीआर टेस्ट जमा करना होगा। अधिकारी ने सभी को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए आदेश दे दिया है।
सभी immunisation centres पर कोरोना का टीका उपलब्ध है
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह बताया है कि सभी immunisation centres पर कोरोना का टीका उपलब्ध है। मंत्रालय ने वैक्सीन लेने के साथ-साथ कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने का आदेश दिया है।