बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए वापस घरों सिमटने लगी है जिंदगी
फिर से पटरी पर लौट रहे जिंदगी बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए वापस घरों सिमटने लगी है। आम से लेकर खास इंसान सभी इससे बेहद परेशान हैं। इसका सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव बच्चों के कोमल मन पर पड़ रहा है। ओमान में छात्रों के लिए फिर से निर्देश दिए गए हैं।
अगले आदेश तक यह नियम लागु रहेगा
बता दें कि कहा गया है कि Qantab School के छात्र 28 मार्च से घर से ही पढ़ेंगे। Directorate General of Education in Muscat Governorate ने बताया कि अगले आदेश तक यह नियम लागु रहेगा।
अगले आदेश तक ऑनलाइन ही पढ़ाया जाएगा
Muscat Governorate के Directorate General of Education के द्वारा दिए गए ऑनलाइन बयान में कहा गया है कि ओमान में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य के मध्यनज़र यह फैसला लिया गया है कि 28 मार्च 2021 से अगले आदेश तक ऑनलाइन ही पढ़ाया जाएगा।