पूरी खबर एक नजर,
- सऊदी में Covid से जुड़े नियमों को हटाया गया
- प्रतिष्ठानों के लिए नए नियम लागू
- हुक्का आदि पर बंद स्थानों पर प्रतिबंध
हुक्का आदि पर बंद स्थानों पर प्रतिबंध जारी
सऊदी Public health Authority (Weqaya) ने कहा है कि हुक्का आदि पर बंद स्थानों पर प्रतिबंध जारी है। कहा गया है कि molasses and hookahs (shisha) का इस्तेमाल केवल खुले स्थानों में ही किया जा सकता है।
Covid से जुड़े सभी प्रतिबंध समाप्त
बताते चलें कि अभी फिलहाल आंतरिक मंत्रालय ने Covid से जुड़े सभी प्रतिबंधों को हटा लिया है। जिसके बाद प्रतिष्ठानों के लिए नए गाइडलाइन जारी किया गया है, जिसमे यह बात कही गई है।
वहीं अब बंद स्थानों पर मास्क लगाने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन मक्का ग्रैंड मस्जिद और मदीना के Prophet’s Mosque में, ट्रांसपोर्ट, इवेंट, आदि स्थानों पर मास्क लगाना जरूरी है। अब Tawakkalna एप्प पर इम्यून स्टेटस की भी जरूरत नहीं है।