पूरी खबर एक नज़र,
- अरब में बढ़े Covid-19 के मामले
- नियमों को किया जा रहा सख्त
Al Hosn Green Pass की वैधता घटाई गई
संयुक्त अरब अमीरात National Emergency, Crisis and Disaster Management Authority (NCEMA) ने कहा है कि Al Hosn Green Pass की वैधता अब केवल 14 दिन के लिए रहेगी। यानी कि एप्प पर ग्रीन स्टेटस मेंटेन करने के लिए हर 14 दिन पर पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।
प्रतिष्ठानों में प्रवेश के लिए जरूरी
बताते चलें कि पहले ग्रीन स्टेटस की वैधता 30 दिन की होती थी जिसे अब कम करके केवल 14 दिन के लिए कर दिया गया है। अबू धाबी में प्रवेश के लिए ग्रीन पास दिखाने की जरूरत नहीं है लेकिन प्रतिष्ठानों में प्रवेश के लिए ग्रीन पास आवश्यक है।
अभी फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस के मामले में बढ़ोतरी देखी गई है जिसके बाद अधिकारी नियमों को सख्त करने में लगे हुए हैं।