सऊदी अरब के मंत्रियों के काउंसिल ने कामगारों के लिए एक नया सर्कुलर जारी किया है जिसमें उनके ओवरटाइम और ओवरटाइम पर बनने वाले पैसे को लेकर एक दिशा निर्देश जारी हुआ है.
नए काउंसिल बैठक के अनुसार इन स्वास्थ्य सेवाओं की 9 क्षेत्रों में कार्य करने वाले कामगारों को अब नए ओवरटाइम के हिसाब से पैसे देने होंगे.
- Hospitals,
- chief health statistics technician,
- health statistics technician,
- head of reports department,
- clerk,
- health servant,
- reporter,
- guard, और
- driver
मिनिस्ट्री ने इन लोगों के ऊपर अभी कोरोनावायरस महामारी में बड़े हुए काम के दबाव को देखते हुए इनके ओवरटाइम पर नया दिशानिर्देश लगाया है जो कि इस प्रकार है.
- प्रति महीने 176 घंटे से ज्यादा काम लेना ओवरटाइम के अंतर्गत आएं.
- 176 घंटे का मतलब लगभग अधिकतम प्रतिदिन 7 घंटा कार्य करना होता है.
क्षेत्र से जुड़े हुए सारे कंपनियों प्रतिष्ठानों या मालिकों के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वह अगर इन वक्त से ज्यादा काम लेते हैं तो अपने कामगार को वह जारी किए गए नए दिशा निर्देश के अनुसार ओवरटाइम देना होगा.
कितना मिलेगा ओवरटाइम?
सामान्य रूप से ऐसे कार्य करने वाले लोग जो लिस्ट में शामिल हैं उन्हें 865 रियाल से 1030 रियाल तक का भुगतान करना होगा. वहीं कुछ अन्य कार्यों में 600 रियाल से लेकर 2365 रियाल तक भुगतान करना होगा. ओवरटाइम सैलेरी स्केल पर भी निर्भर करेगा.