अगर आप विदेश में हैं और वहां कार्य करते हैं यह रहते हैं और आपके ऊपर आपके गांव या भारत में आपके थाने में अगर आपका कोई मामला हो जाता है तो आप विदेश में रहते हुए भी मुश्किलों का सामना कर सकता है.
पासपोर्ट रिन्यू करने में लग जाएगा रोक.
अगर आप का मामला आपके थाने में पेंडिंग हैं तो अगर विदेशों में आप पासपोर्ट रिन्यू करने की कोशिश करेंगे तो अब लोकल थाना क्लीयरेंस के लिए जानकारी जुटाई जाएगी और अगर मामला पेंडिंग है तो क्लीयरेंस नहीं मिलेगा और फल स्वरुप आपका पासपोर्ट रिन्यू नहीं किया जाएगा.
हो सकती है कानूनी कार्यवाही.
अगर आपका मामला ज्यादा संगीन है तो नए समझाओ तो के तहत अब आप की गिरफ्तारी यह आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही विदेशी मंत्रालयों के साथ मिलकर उनके विभागों के द्वारा आपके ऊपर करवाया जा सकता है इसमें आप को गिरफ्तार कर वापस देश भेजना जैसे कार्य शामिल होंगे.
क्या है बेहतर विकल्प.
कोई भी मामला पेंडिंग हो तो इसके लिए आप त्वरित न्यायालय के जरिए बेल के लिए आवेदन करें ताकि आपके पासपोर्ट रिन्यू होने में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए.