पूरी खबर एक नजर,
- पासपोर्ट की वैधता 6 महीने से कम नहीं होनी चाहिए
- Vaccine भी जरूरी
पासपोर्ट की वैधता 6 महीने से कम नहीं होनी चाहिए
सऊदी General Directorate of Passports (Jawazat) जवजात ने कहा है कि सऊदी नागरिक जो नॉन अरब देशों में यात्रा करना चाहते हैं उनके पासपोर्ट की वैधता 6 महीने से कम नहीं होनी चाहिए।टि्वटर अकाउंट के माध्यम से अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।
Vaccine भी जरूरी
बताया गया है कि अरब देशों में जाने के लिए पासपोर्ट की वैधता 3 महीने से अधिक होने चाहिए वही नॉन अरब देशों में यात्रा के लिए 6 महीने होनी चाहिए।
इसके अलावा सऊदी से बाहर यात्रा करने के लिए 3 वैक्सीन का डोज लेना जरूरी है। जिन लोगों को Tawakkalna application पर छूट दी गई है उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। 16 से 12 वर्ष वालों को भी दो डोज लेना जरूरी है।