Airport पर सऊदी विमान में लगी आग
सऊदी की एयरलाइन ने अपने बयान में बताया है कि एयरपोर्ट पर विमान आग के चपेट में आ गया था जिसके बाद विमानों के संचालन को बंद करने का फैसला लिया गया है। Saudi Arabian airlines ने कहा है कि सूडान के Khartoum airport पर उनका प्लेन आग की चपेट में आ गया था।
कहा गया है कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स को उतारकर Khartoum के सऊदी दूतावास में भेज दिया गया है। वहीं Saudia Airlines ने भी Sudan के लिए विमानों का संचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया है।
कैसे लगी विमान में आग?
दरअसल, शनिवार को सूडान की आर्मी और Rapid Support Forces (RSF) paramilitary group के बीच झड़प के दौरान यह घटना हुई थी। झड़प के दौरान ही गोलाबारी में विमान में आग लग गई थी।
BREAKING: Planes on fire at Khartoum airport after coup attempt in Sudan pic.twitter.com/aWdyMv23xs
— BNO News (@BNONews) April 15, 2023