मक्का में भीख मांगते पकड़े गए यह आरोपी
सऊदी के मक्का इलाके में कई भीख मांगते हुए कई लोगों को पकड़ा गया है। दरअसल, आरोपी पवित्र मस्जिद के अंदर भीख मांगते हुए पकड़े गए हैं। सऊदी में ऐसा करना कानूनन अपराध है। इसके बावजूद भी लोग ऐसे करते हुए गिरफ्तार किए गए हैं। जनरल सिक्योरिटी ने ट्विटर के माध्यम से वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
लोगों से पैसे मांगते हुए दिखे यह आरोपी
एक आरोपी मक्का के ग्रैंड मस्जिद के आस पास एक दुकान में मांगते हुए दिखा था। इसके अलावा मस्जिद के अंदर एक व्यक्ति लोगों से पैसे मांगते हुई दिखा। इसी दौरान कई लोगों को यह हरकत करते हुए पकड़ा गया।
Anti-Beggary Law का उल्लंघन पड़ेगा
बताते चलें कि सऊदी के Anti-Beggary Law के उल्लंघन के आरोप में अगर कोई पकड़ा गया तो उसे जेल के साथ साथ भारी जुर्माना का भी सामना करना पड़ेगा। आरोपी को अधिकतम 6 महीने की जेल या 50,000 riyals का जुर्माना या दोनों की सजा मिल सकती है।
लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई इस तरह की हरकत करते दिखे तो मक्का, रियाद और Eastern regions में 911 पर शिकायत करने की सलाह दी गई है और बाकी इलाकों में 999 पर शिकायत की सलाह दी गई है।