सऊदी अरब अपने पूरे सल्तनत में 31 मई के बाद 90,000 मस्जिदों को नमाज़ के लिए दोबारा खोल देगा तैयारी की कुछ तस्वीरें आप तक ऐप के द्वारा पहुँचाई जा रही है.
31 मई के बाद से कर्फ्यू खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि अभी भी उमरा हज की इजाजत नहीं होगी। मक्का में 21 जून तक 24 घंटे कर्फ्यू रहेगा। 21 जून के बाद से यहां नमाज पढ़ने की अनुमति होगी।
इसके अलावा पूरे किंगडम में 31 मई के बाद से घरेलू विमानों पर लगी रोक और मस्जिदों में नमाज पर प्रतिबंध भी हटा दिया जाएगा।GulfHindi.com