सऊदी अरब के पब्लिक सेक्टर कामगारों को हर हाल में हैं अब 30 अगस्त 2020- से कार्यालय ज्वाइन करना होगा. सऊदी अरब के मानव संसाधन मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी.
मंत्रालय ने अस्पष्टता जारी करते हुए कहा कि इस वक़्त इन क्षेत्रों से जुड़े हुए कामगार अपने घरों से काम कर रहे हैं लेकिन अब वक़्त आ गया है कि कार्यालय आकर कार्य किया जाए. हालाँकि कार्यालय में महामारी को देखते हुए सारे सुरक्षा उपाय किए गए हैं और कार्य को चालू करने के लिए स्पेशल प्रोटोकॉल भी बनाया गया है कि से सबको करना ज़रूरी है.
HILIGHTS:
- 30 अगस्त से साऊदी में पब्लिक सेक्टर कामगारों को काम पर लौटना होगा.
- बीमार लोगों को वर्क फ़्रम होम दिया जाएगा
- फ़िंगर प्रिंट लॉगिन नही लिया जाएगा.
जिन भी कामगारों की उम्र 65 वर्ष से ऊपर है या वह किसी बीमारी से जूझ रहे हैं जैसे कि अस्थमा यार दिल की बीमारियों से ग्रसित हैं उन लोगों को घर से ही काम करने के लिए आज़ादी दी गई है इसके साथ ही कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग और मोटापे से ग्रसित लोगों को भी इस लिस्ट में रखा गया है जिन्हें घर से कार्य करने की आज़ादी दी गई है.
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए फिंगर प्रिंट लॉगिन सिस्टम को इस वक़्त बंद करके रखा गया है.GulfHindi.com