म्यूजिक न बजाएं
सऊदी में लोगों को चेतावनी दी गई है कि Adhan और Iqamah के दौरान अगर कोई गाना बजाता है तो उसे सावधान रहने की आवश्यकता है। Saudi Thouq organisation ने बताया है कि जो भी इस दौरान म्यूजिक बजाता हुआ पाया जाएगा उसपर एक हजार से दो हजार तक जुर्माना लगाया जाएगा।
मस्जिद में शॉर्ट्स पहनने पर SR250 से 5,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है
वहीं मस्जिद में शॉर्ट्स पहनने पर SR250 से 5,000तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा और भी कई नियम हैं जिन्हें लोगों को पालन करना होगा वरना उसे public etiquette violations के रूप में देखा जायेगा।
फोटो लेना या बिना अनुमति के ट्रैफिक एक्सीडेंट आदि का फोटो खींचने पर मनाही
बिना अनुमति के लोगों की फोटो लेना या बिना अनुमति के ट्रैफिक एक्सीडेंट आदि का फोटो खींचना आपके लिए जुर्माने का कारण हो सकता है। ऐसा करने पर SR50 से SR6,000 के बीच जुर्माना लगाया जा सकता है।