पुलिस ने बड़े मात्रा में ड्रग बरामद किया
रॉयल ओमान पुलिस ने बड़े मात्रा में ड्रग बरामद किया है। अक्सर घुसपैठिए ओमान में ड्रग तस्करी की कोशिश करते हैं लेकिन कस्टम अधिकारियों की नजर से बचना मुश्किल है। हर तरफ कस्टम अधिकारियों की तैनाती की गई रहती है ताकि कोई भी घुसपैठिया अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाए।
दो एशियाई घुसपैठिए को पकड़ लिया गया है
रॉयल ओमान ने अपने बयान में बताया है कि कोस्ट गार्ड पुलिस ने Directorate General for Combating Drugs and Psychotropic Substances और South Al Batinah Governorate के साथ मिलकर दो एशियाई घुसपैठिए को पकड़ लिया है। एक बोट भी जब्त किया गया है।
ऐसी हरकत करने वालों को चेतावनी दी गई
आरोपियों के पास क्रिस्टल और हशीश ड्रग जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ऐसी हरकत करने वालों को चेतावनी दी है। इस तरह के लोगों को सजा जरूर दी जाएगी।