सऊदी में रमजान के दौरान वर्किंग अवर्स को लेकर नई जानकारी दी गई है। रमजान सहित Eid Al-Fitr और Eid Al-Adha की छुट्टी को लेकर जानकारी दी गई है। Saudi Central Bank (SAMA) के द्वारा छुट्टी को लेकर घोषणा की गई है।
क्या होगी रमजान के दौरान बैंक की वर्क टाईमिंग?
बताते चलें कि बैंक की वर्क टाईमिंग की बात करें तो पब्लिक के लिए बैंक 10 a.m. से लेकर 4 p.m तक खुला रहेगा। वहीं ईद हॉलिडे की भी जानकारी दी गई है। कहा गया है कि ईद की छुट्टी Sunday, March 30 (01/10/1446 AH) से लेकर Wednesday, April 2 (04/10/1446 AH) तक रहेगी।
वहीं Eid Al-Adha त्योहार की बात करें तो इसकी पहली छुट्टी की शुरुआत गुरुवार 5 जून से होगी जो कि मंगलवार 10 जून तक चलने वाली है। इस बात की जानकारी दी गई है कि मक्का, मदीना और बॉर्डर इलाकों में आर्थिक संस्थान, करेंसी एक्सचेंज और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स खुले रहेंगे ताकि उमराह सहित सभी तीर्थ यात्रियों की मदद की जा सके।