संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी शहर के ऊपर ईरान समर्थित विद्रोहियों ने तीन ठिकानों पर ड्रोन के मदद से हमले किए जिसमें तीन अलग-अलग जगह पर आग लगी. आपको बताते चलें ईरान समर्थित विद्रोहियों और सऊदी अरब के बीच यमन में काफी लंबे अरसे से तनाव मौजूद है.
इस पूरे मामले को सऊदी अरब संयुक्त अरब अमीरात के प्रति अमित दोस्ती दिखाते हुए देर रात यमन के ईरान समर्थित विद्रोहियों के इलाकों में एयर स्ट्राइक किया और उनके कई ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया है.
सऊदी अरब ने इस पूरे मामले की जानकारी के तुरंत बाद सऊदी अरब से क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने संयुक्त अरब अमीरात के आबू धाबी के शेख को फोन करके तुरंत बात किया और इस मामले में हर संभव मदद और अपनी ओर से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.
आपको बताते चलें कि इस वक्त अबू धाबी की हवाई उड़ान सेवाएं एतिहद एयरवेज ने अबू धाबी शहर से मदीना के लिए सारे फ्लाइट को मार्च के आखिर तक निरस्त कर दिया है हालांकि इसे केवल ऑपरेशनल दिक्कतों के वजह से रद्द किया गया फैसला बताया गया है.
सऊदी अरब तरीके से इस मामले में संयुक्त अरब अमीरात के साथ खड़ा है. संयुक्त अरब अमीरात की राजकुमारी ने भी ट्वीट के जरिए यह कहा कि ईरान समर्थित या हमला केवल धार्मिक दृष्टिकोण से नहीं है बल्कि उसके साम्राज्यवाद और उसके अंदर अन्य कारण के वजह से किया गया हमला है.