गाइडलाइन जारी
भारत जान वाले यात्रियों के लिए Indian Ministry of Civil Aviation (MOCA) और state-wise municipal authorities ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। UAE से भारत जाने वाले यात्रियों को इन नियमों से अवगत होना जरूरी है।
इन नियमों का पालन जरूरी
यात्रियों के पास प्रस्थान के 72 घंटे के अंदर किया गया नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी है। Air Suvidha portal – https://www.newdelhiairport.in/airsuvidha/apho-registration पर सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा। यात्रियों के फोन में Arogya Setu app होना चाहिए। प्रवेश के बाद Thermal screening किया जाएगा।
कोलकाता में प्रवेश पर सात दिन home quarantine आवश्यक
कई राज्यों में अलग नियम लागू हैं जैसे कि कोलकाता में प्रवेश पर सात दिन home quarantine आवश्यक है। बैंगलोर जाने वाले यात्रियों को Aarogya setu app, Quarantine Watch app और Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airportapp होना जरूरी है।
वहीं मुंबई में यात्रियों को सात दिन home quarantine में रहना होगा। पांच से कम उम्र के बच्चों को pre- और post-arrival testing से बाहर रखा गया है।