बॉर्डर नियमों को किया गया है सख्त
सऊदी में अधिकारियों के द्वारा बॉर्डर नियमों को टाइट किया गया है। प्रवासियों से अपील की गई है कि उन्हें प्रतिबंधित बॉर्डर इलाकों से दूर रहना चाहिए। कभी भी किसी प्रतिबंधित बॉर्डर से प्रवेश की कोशिश नहीं करनी चाहिए। सऊदी के General Directorate of Border Guards के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी नागरिक और रेजिडेंट प्रवासी को प्रतिबंधित बॉर्डर से दूर रहने की आवश्यकता है।
प्रतिबंधित बॉर्डर की कैसे करें पहचान?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर आपको प्रतिबंधित बॉर्डर के इलाकों की पहचान में परेशानी हो रही है तो इस बात का ख्याल रखना होगा कि जिन इलाकों में जिन इलाकों में वार्निंग साइन और earthen barriers है वहां न जाएं।
अवैध तरीके से एंट्री करने वाली आरोपियों को दी जाएगी सजा
इन वार्निंग साइन को इग्नोर करना किसी भी व्यक्ति के लिए परेशानी का शबब जो सकता है क्योंकि जो भी Border Security Law के नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आरोपी पर 25,000 riyals का जुर्माना, 30 महीने तक की जेल या दोनों की सजा मिल सकती है।