स्कूल आवागमन करने वाले यात्रियों को हो रही है काफी परेशानी
भारत में शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में स्कूल आवागमन करने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में प्रदूषण और ठंड ने मिलकर लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। रविवार को Delhi Minister Atishi के द्वारा यह कहा गया है कि नर्सरी से लेकर क्लास 5 तक के छात्रों के लिए अगले 5 दिनों तक स्कूल बंद रहेगा।
यानी कि बच्चों को 12 जनवरी तक स्कूल जाने की जरूरत नहीं है। बच्चों के स्वास्थ्य के लिए यह सही नहीं है कि वह इतनी ठंड में स्कूल जाएं।
दिल्ली सरकार ने जारी किया है अलर्ट
दिल्ली सरकार ने अपने पहले आदेश के अनुसार विंटर ब्रेक को 10 जनवरी तक बढ़ा दिया था। एक्सट्रीम कोल्ड वेव के कारण स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली ही नहीं बल्कि East Rajasthan, northwest Rajasthan, Haryana और पंजाब में भी कोल्ड वेव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नॉर्थ Rajasthan, Delhi, northwest मध्य प्रदेश और यूपी के कुछ इलाकों में तापमान 13-16°C के बीच है।