सऊदी में हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा 2025 Hajj season को लेकर बड़ी अपडेट जारी कर दी गई है। मंत्रालय के द्वारा बच्चों को हज पर साथ ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। दरअसल भारी भीड़ के कारण बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे बचने के लिए यह फैसला लिया गया है।

बच्चों को साथ नहीं ले जा सकते हैं हज पर
मंत्रालय के द्वारा यह साफ-साफ कहा गया है कि बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसका मकसद तीर्थ यात्रा के दौरान होने वाली उनकी परेशानियों से बचाना है। इस साल केवल उन लोगों को हज के लिए प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने अब तक एक भी बार हज नहीं किया है।
बताते चलें कि 2025 Hajj season के लिए सऊदी नागरिक और प्रवासियों के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। पंजीकरण आसानी से Nusuk app और the official online portal से किया जा सकता है। पंजीकरण के पहले तीर्थ यात्रियों को सभी डिटेल्स की पुष्टि कर लेनी चाहिए।
हज पैकेज की आसान बुकिंग?
तीर्थ यात्रियों के लिए हज पैकेज की सुविधा को आसान बनाने के लिए इसका भुगतान तीन किश्तों में किया जा रहा है। पहली किश्त में 20 फीसदी रकम का भुगतान बुकिंग के 72 घंटे के अंदर ही करना होता है। वहीं दूसरी और तीसरी किस्त 40-40 फीसदी तय की गई है।




