एक नजर पूरी खबर
- सऊदी और रूस सरकार के बीच हुआ यात्रा समझौता
- सऊदी, रूसी नागरिक कर सकते हैं फास्ट-ट्रैक वीजा के लिए अप्लाई
- दोनों देशों ने राजपत्र पर किए साइन
सऊदी अरब और रूस के नागरिकों को लेकर नया फरमान जारी हुआ है। दरअसल द्विपक्षीय समझौते के कार्यान्वयन के तहत अब सऊदी, रूसी नागरिकों के पास दोनों देशों के बीच यात्रा करने का पूरा अधिकार होगा। ऐसे में समझौते के तहत अब दोनों देशों के नागरिक दोनों देशों में यात्रा के लिए फास्ट-ट्रैक वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
गौरतलब है कि रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने दैनिक द की एक रिपोर्ट में कहा कि “30 अगस्त से, सऊदी अरब और रूस की सरकारों के बीच दो देशों के नागरिकों को वीजा जारी करने के बीच एक समझौता ज्ञापन लागू हुआ।” इस बात पर दोनों देशों ने राजपत्र भी जारी किया है।
मालूम हो कि रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि दोनों देशों के नागरिक छह महीने के मल्टीपल एंट्री टूरिस्ट वीजा, एक साल के बिजनेस वीजा या पांच साल के बिजनेस वीजा के साथ ही मानवीय वीजा के लिए भी योग्य होंगे और वह इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।GulfHindi.com