ट्रांसपोर्ट को लेकर एक नई सुविधा दी
सऊदी में अब ट्रांसपोर्ट को लेकर एक नई सुविधा दी गई है। Saudi Arabian Railways (SAR), in cooperation ने Saudi Uber Company Limited के साथ मिलकर अपने स्टेशन से आवागमन को लेकर एप्प की सुविधा दी गई है। SAR से आवागमन को लेकर सऊदी रेलवे कंपनी ने बयान जारी किया है।
SAR और Uber ने मिलकर इस सुविधा को दिया गया
सऊदी रेलवे ने बताया है कि यह Riyadh, Qassim, Hofouf और Dammam का स्टेशन कवर किया जाएगा। SAR और Uber ने मिलकर इस सुविधा को दिया है। वहीं एडवांस ट्रांसफर बुकिंग के जरिए ग्राहकों की सहूलियत का ध्यान दिया जा रहा है।