कोरोना वायरस वेरिएंट के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया गया
सऊदी ने नए कोरोना वायरस वेरिएंट के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है। सऊदी ने 7 देशों के आवागमन पर पाबंदी लगा दी है। (Covid-19) के वेरिएंट के कारण काफी परेशानी हो रही है। जब भी स्थिति थोड़ी सामान्य हो रही तब कही न कही वेरिएंट के आ जाने के बाद खतरा बढ़ जा रहा है।
अगले आदेश तक इन 7 देशों पर पाबंदी लगा दी गई है
बताते चलें कि अगले आदेश तक इन 7 देशों पर पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन 14 दिन किसी और ग्रीन लिस्ट देशों में बिताकर आने वाले को प्रवेश की अनुमति है।
किन देशों के डायरेक्ट प्रवेश पर है पाबंदी?
1. Republic of South Africa
2. Republic of Namibia
3. Republic of Botswana
4. Republic of Zimbabwe
5. Republic of Mozambique
6. Kingdom of Lesotho
7. Kingdom of Eswatini