पूरी खबर एक नजर,
- सभी के लिए एक जैसा यूनिफॉर्म
- उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना
सभी पुरुष और महिला टैक्सी ड्राइवर के लिए यूनिफॉर्म अनिवार्य
मंगलवार, 12 जुलाई यानी कि आज से सऊदी में सभी पुरुष और महिला टैक्सी ड्राइवर के लिए यूनिफॉर्म अनिवार्य हो चुका है। Transport General Authority’s (TGA) ने यह ऐसा दिया था कि सिर्फ पुरुष और महिला टैक्सी ड्राइवर को एक ही तरह का यूनिफार्म पहनना अनिवार्य है।
बताते चलें कि public taxi, taxi routing service, guided vehicles service और taxi intermediaries, सभी के लिए यह नियम अनिवार्य है। अधिकारियों का मानना है कि इससे ट्रांसपोर्ट क्वालिटी को बेहतर करने में मदद मिलेगी।
सऊदी में अब यही पहनकर करनी होगी ड्यूटी, ड्राइवर हैं तो आपके लिए खास खबर, TGA ने जारी किया ड्रेस कोड,12 जुलाई से लागू https://gulfhindi.com/saudi-driver-dress-code/
यहां करें शिकायत
अगर कोई ऐसा नहीं करता है और नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वह इस नियम के उल्लंघन की शिकायत 19929 पर करें।