मनी लॉन्ड्रिंग के केस में एक गैंग को 24 साल की सजा सुनाई गई
सऊदी कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग के केस में एक गैंग को 24 साल की सजा सुनाई गई है और SR140 million का जुर्माना लगाया गया है। प्रवासियों को जेल के बाद देश निकाला की सजा भी दी गई है। पैसे भी जब्त कर लिए हैं।
प्रवासी अकाउंट में अवैध तरीके से पैसे इक्कठा कर बाहर भेज देते थे
एक निवासी सहित तीन प्रवासी इस घटना को अंजाम दिया करते थे। निवासी ने नकली कमर्शियल प्रतिष्ठानों को खोल दिया था और बैंक अकाउंट खोल कर प्रवासियों को से दिया । प्रवासी उसमें अवैध तरीके से पैसे इक्कठा कर बाहर भेज देते थे।