सऊदी अरब में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लगा हुआ है और कर्फ्यू की स्थिति बनी हुई है सरकारी हुकूमत के अनुसार पूरे सऊदी अरब में कर्फ्यू लगायी गई है. इसका मूल मक़सद कोरोना वाइरस से नागरिकों को और प्रवासी कामगारों को बचाना है.
मौजूदा रिपोर्ट जो साउदी अरब से आयी है उसके अनुसार रमज़ान के इसी महीने में सऊदी अरब में कर्फ्यू में कुछ ढील दी जाएगी जिसके फलस्वरूप म्यूनिसिपैलिटी व में के साथ कुछ और इलाकों में काफ़ी, मिठाई और बेकरी बिक्री जैसे दुकानों को खोल दिया जाएगा ताकि लोगों को रामदान के दौरान सहूलियत होगी.
हालाँकि मीडिया रिपोर्ट्स ने अब तक इसके शर्तों की पूरी जानकारी बाहर नहीं आयी है. आपको बताते चलें सऊदी अरब में इस वक़्त लगभग 15, हज़ार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. देहात हुए लोगों की संख्या सौ से ऊपर हो चुकी है.
इस वक़्त Saudi Arab में सुबह 9 बजे से लेकर पाँच बजे तक बाहर निकलने की इजाज़त है और यह ढील रामदान को लेकर दिया गया हैं, हालाँकि यह साफ़ साफ़ कहा गया है कि जिन जगहों पर पूर्ण रूप से स्वास्थ्य लॉकडाउन लगाया गया है वहाँ पर किसी भी प्रकार का छूट नहीं जारी रहेगा.
GulfHindi.com
Svamitva Sampatti Card: करोड़ों को मिलेगा संपत्ति का अधिकार, सरकार ने शुरू की है नई सुविधा
सरकार के द्वारा स्वामित्व योजना के तहत 2.19 करोड़ संपत्ति कार्ड बांटने का लक्ष्य तैयार किया गया है। इस योजना की शुरुआत गाइड ग्रामीण क्षेत्रों में रहने...
Read moreDetails