निवासियों को किया गया सूचित
सऊदी आंतरिक मंत्रालय ने अपने निवासियों को सूचित करते हुए बताया कि no-travel list के अंदर आने वाले देशों में यात्रा बिल्कुल ना करें। यह कहा गया है कि इन देशों में फिलहाल कोरोना म्यूटेशन का विकराल रूप रेखा जा रहा है। ऐसे में इन देशों का यात्रा करना किसी खतरे से खाली नहीं है।
3 साल की पाबन्दी तक लगाई जा सकती है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त सजा का प्रावधान है। इतना ही नहीं यह गलती करने पर विदेश यात्रा पर 3 साल की पाबन्दी तक लगाई जा सकती है।
ऐसे इलाकों में बिल्कुल भी ना जाए जहां संक्रमण का खतरा ज्यादा हो
सभी से अपील किया गया है कि नियमों का पालन करें और भीड़भाड़ से बचें। ऐसे इलाकों में बिल्कुल भी ना जाए जहां संक्रमण का खतरा ज्यादा हो।