ओमान के South Al Batinah Governorate में प्रवासियों की मुफ्त में टीका की सुविधा की व्यवस्था की गई
ओमान में मुफ्त टीकाकरण की सुविधा देकर प्रवासियों की मदद की कोशिश की जा रही है। ओमान के South Al Batinah Governorate में प्रवासियों की मुफ्त में टीका की सुविधा की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा रविवार 20 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा।
आपको बताते चलें कि Directorate General of Health Services ने बताया है कि प्रवासियों को मुफ्त में कोरोना का टीका दिया जाएगा। सभी प्रवासियों से अपील की गई है कि तुरंत ही वैक्सीन लेने की कोशिश करें।
यहां मिलेगी टीकाकरण की सुविधा
यह बताया गया है कि टीकाकरण की व्यवस्था Rustaq और Barka के मेडिकल फिटनेस सेंटर में की गई है। रविवार, 20 फरवरी को सुबह 8 से दोपहर 12:30 बजे तक टीकाकरण की सुविधा दी जाएगी। सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन लेने की अपील की गई है।