पूरी खबर एक नजर,
- एयरलाइन को देना होगा मुआवजा
- CPA ने दिया अपडेट
यात्री को बैग देरी से मिला तो कम्पनी देगी मुआवजा
यात्रा के समय सऊदी में अगर आपका बैग देर से पहुंचता है तो उसके लिए आप को मुआवजा दिया जाना चाहिए। Consumer Protection Association (CPA) ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा है कि अगर लगेज देरी से पहुंचता है तो इसके लिए एयरलाइन को मुआवजा होगा।
इतना देना होता है मुआवजा
बताते चलें कि लगेज देरी की स्थिति में एयरलाइन SDR units में मुवावजा देती है। घरेलू यात्रियों के लिए प्रति दिन 20 SDRs के हिसाब से मुआवजा देना होगा, जिसकी अधिकतम सीमा 100 SDRs है।
वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए प्रति दिन 40 SDRs के हिसाब से मुआवजा देना होगा, जिसकी अधिकतम सीमा 200 SDRs है।