सऊदी अरब ने आज बुधवार को अर्थात 2 सितंबर से सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के बीच में सारे हवाई सेवाओं को खोल दिया है. नए अधिकारीक घोषणा के बाद सऊदी और संयुक्त अरब अमीरात के एयर स्पेस को अनुमति वायु यान संचालन के लिए दे दी गई.
सऊदी अरब बयान जारी करते हुए किसी भी प्रकार से ईरान कतर को देकर व्याख्या नहीं दिया है इनका पहले की भांति अभी भी विरोध जारी है सऊदी अरब के अनुसार आज संयुक्त अरब अमीरात और इजरायल के बीच में चल रहे आपसी समझौते को सऊदी अरब भी अपने तरफ से खुल कर ना सही लेकिन एक सहयोग जरुर प्रदान कर दिया है.
सऊदी अरब के पृष्ठ एजेंसी के अनुसार यह निर्णय संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा रिक्वेस्ट किए गए वक्तव्य के उत्तर में लिया गया है.
सऊदी अरब से बाहरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अभी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है हालांकि सऊदी अरब में छात्रों के लिए स्पेशल परमिट देने की घोषणा अपने पासपोर्ट मंत्रालय की तरफ से किया है लेकिन यह केवल योग्य छात्रों को ही मिल पाएगा.GulfHindi.com