सऊदी ने किया सभी कंपनियों को तीर्थयात्रियों को परमिट देने का आदेश जारी
लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार सऊदी ने घोषणा की है कि सभी उमराह कंपनियां और संस्थानों को उन सभी तीर्थ यात्रियों को परमिट देना जरूरी है जो Grand Mosque में उमराह करना चाहते हैं या फिर जो Prophet’s Mosque के Rawdah Sharif में प्रार्थना करना चाहते हैं। बिना परमिट के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है।
कंपनियों को समझनी होगी अपनी जिम्मेदारी
बताते चलें कि हज और उमराह मंत्रालय ने कहा है कि उमराह कंपनियों और संस्थानों को सभी तीर्थयात्रियों को मक्का के ग्रैंड मस्जिद में प्रवेश के लिए परमिट देना जरूरी है। सभी कंपनियों को अपने तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं देना जरूरी है। कंपनियों को तीर्थ यात्रियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से वहन करना होगा।
सभी फील्ड टीम को तैयार और चौकस रहने की अपील की
इसके अलावा मंत्रालय ने सभी फील्ड टीम से अपील की है कि वह व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखें। इस बात पर ध्यान दें कि किसी तरह का उल्लंघन ना हो। अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सजा निर्धारित हो। सऊदी के मक्का में विदेशों से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री हज और उमराह के लिए पहुंचते हैं।
वही तीर्थ यात्रियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और इन सारे मामलों में ईमानदारी दिखानी चाहिए। बिना परमिट के यात्रा की तैयारी ना करें।