बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए परमिट जारी करने को लेकर जानकारी दी गई
सऊदी के हज और उमराह मंत्रालय ने एक अहम जानकारी देते हुए बताया है कि बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए परमिट जारी करने को लेकर जानकारी दी गई है।
सेवाओं के तहत बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को Grand Mosque में उमराह और प्रार्थना की अनुमति दी जाएगी
यह बताया गया है कि हज और उमराह मंत्रालय नेSaudi Authority for Data and Artificial Intelligence (SDAIA) के साथ मिलकर नई सेवाओं की घोषणा की गई है। इन नई सेवाओं के तहत बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को Grand Mosque में उमराह और प्रार्थना की अनुमति दी जाएगी।
सऊदी में प्रवेश के बाद “Quddum” platform पर पंजीकरण करना होगा
बताते चलें कि यह सुविधा Eatmarna और Tawakkalna पर उपलब्ध है। सऊदी में प्रवेश के बाद “Quddum” platform पर पंजीकरण करना होगा। बिना परमिट के आने वाले लोगों पर 10,000 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा। तीर्थयात्रियों को कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करना चाहिए।