Visit visa पर कर सकते हैं उमराह?
सऊदी में अगर आप उमराह का विचार कर रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। Ministry of Hajj and Umrah ने इससे संबंधित कुछ जानकारी पेश की है जिसे जानना आपके लिए आवश्यक है। मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई यात्री visit visa, tourist visa या work visa पर सऊदी में है तो वह भी उमराह कर सकता है।
वहीं इस दौरान उमराह वीजा धारक Makkah Al-Mukarramah और Madina Al-Munawwarah समेत सऊदी के अभी शहरों में घूम भी सकता है। वह यात्री उमराह करके सऊदी के किसी भी international या regional airport से एंट्री या एक्जिट कर सकता है।
कितनी बार कर सकते हैं उमराह?
हज और उमराह मंत्रालय ने इस बात की भी पुष्टि की है कि किसी के लिए उमराह करने को लेकर किसी तरह का लिमिट नहीं लगाया गया है। एक व्यक्ति अपनी मर्जी के मुताबिक कितनी ही दफा उमराह कर सकता है। उमराह पर किसी तरह का कोई लिमिट नहीं है। लेकिन ध्यान रखना होगा कि यात्री का उमराह परमिट वैध होना चाहिए।