RBL Bank ने सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
प्राईवेट सेक्टर बैंकों में से एक RBL Bank ने सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने सेविंग अकाउंट पर अलग अलग स्लैब पर 50 से 75 bps की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 1 मार्च, 2023 से लागू हो जाएंगी।
इतना बढ़ाया गया ब्याज दर
बैंक ने 1 लाख के सेविंग अकाउंट पर 4.25% ब्याज दर और 1 लाख से लेकर 10 लाख तक के सेविंग अकाउंट पर 5.50% ब्याज दर का लाभ मिलेगा। Rs. 10 lakh से लेकर Rs. 25 lakh तक के अकाउंट पर 6.00% ब्याज दर का लाभ मिलेगा। लेकिन Rs. 25 lakh से लेकर Rs. 7.5 Crore के अकाउंट पर ब्याज दरों में 50 basis points की बढ़ोतरी कर 6.50% से 7% कर दिया गया है।
वहीं बैंक Rs. 7.5 Crore से लेकर Rs. 25 Crore पर 7.00% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है जो कि पहले 6.25% था। Rs. 50 Crore से लेकर Rs. 100 Crore के सेविंग अकाउंट पर 5.25% ब्याज दर और Rs. 100 Crore से लेकर Rs. 200 Crore पर 6.00% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। Rs. 200 Crore से लेकर Rs. 400 Crore के अकाउंट पर 4.00% ब्याज दर और Rs. 400 Crore पर ग्राहकों को 5.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।