उमराह वीजा के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?
अगर आप उमराह के लिए आवेदन ट्रैवल एजेंट की मदद से करते हैं तो आपको अलग अलग टाईम पर अलग अलग रकम चुकाना पड़ता है। हालांकि, उमराह पैकेज Dh3,000 से शुरू होता है लेकिन कुछ समयावधि के लिए इसकी कीमत 25% तक बढ़ जाती है।
बताते चलें कि ट्रैवल एजेंट के अनुसार रमजान के पहले 20 दिनों में यह कीमत 25% तक बढ़ जाती है। इसलिए तीर्थ यात्री अगर खुद से उमराह वीजा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
सऊदी की आधिकारिक वेबसाइट website, https://visa.mofa.gov.sa/ पर जाकर ‘Services for visitors’ पर क्लिक करें। इसके बाद फिर ‘Haj and Umrah eVisa Application Form’ पर क्लिक करके ‘Apply’ पर क्लिक कर आवेदन करें। फिर ‘Submit a new application’ पर क्लिक करें। इसके अलावा Nusuk app पर अकाउंट बनाकर भी उमराह वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिना वीजा के किसी भी व्यक्ति को एंट्री की अनुमति नहीं है।