बहरीन में मरीन जीवों की सुरक्षा को लेकर लिया गया फैसला
बहरीन में मरीन जीवों को बचाने के लिए अधिकारियों के द्वारा एक फैसला लिया गया है जिसमें कहा गया है कि fish और shrimp के एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा मछलियों को पकड़ने पर भी दो महीने का बैन लगा दिया गया है। मरीन जीवों की रक्षा के लिए फैसला लिया गया है ताकि उन्हें हर तरह की परेशानी से बचाया जा सके।
बताते चलें कि यह आदेश HM King Hamad और HRH Prince Salman के द्वारा दिया गया है। Edict (1) of 2024 के अनुसार सभी प्रकार के fish, shrimp और समुंद्री प्रजाति के जीवों को पकड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है।
किन जीवों पर नहीं लगाई गई है पाबंदी ?
अधिकारियों ने बताया है कि यह पाबंदी crabs और jellyfish पर नहीं लगाई गई है। कहा गया है कि fresh, chilled, frozen, salted, canned या smoked crabs और jellyfish पर पाबंदी नहीं लगाई गई है। मछली पकड़ने वाले कामगारों को भी इन नियमों का अच्छी तरह पालन करना होगा।