नया प्लेटफार्म किया गया लॉन्च
सऊदी में यात्रियों के लिए वीजा प्रक्रिया आसान बनाने के लिए एक नया प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है। बताया गया है कि वेबसाइट website – ksavisa.sa की मदद से ऑनलाइन वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है। जीसीसी नागरिकों के लिए Saudi eVisa एक एक मल्टीप्ल एंट्री वीजा है जो की 1 साल के लिए वैध है।
यानी कि अभी फिलहाल अगर आप सऊदी यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आसानी से नए unified visa platform की मदद से अप्लाई कर सकते हैं। विजा आवेदन के लिए व्हाइट बैकग्राउंड के साथ पासपोर्ट फोटो पासपोर्ट कॉपी और रेजिडेंस वीजा की कॉपी होनी चाहिए।
पहले किस तरह से वीजा के लिए किया जाता था आवेदन?
बताते चले कि यात्रियों को पहले सऊदी के Ministry of Foreign Affairs (MOFA) के ऑनलाईन प्लेटफार्म पर वीजा के लिए आवेदन करना पड़ता था। अब नए प्लेटफार्म की भी मदद से वीजा के लिए आवेदन किया जा सकेगा। ध्यान रहे कि वीजा की वैधता एक साल की होगी लेकिन 90 दिनों के लिए यात्री स्टे कर सकते हैं और यात्री को इस इस स्टे में उमराह करने की अनुमति होगी।