सऊदी से बाहर फंसे प्रवासी अपने वीजा की वैधता बढ़ा सकते हैं
कोरोना महामारी की तबाही को देखते हुए Ministry of Foreign Affairs (MOFA) ने Ministry of Interior (MOI) और the Ministry of Finance (MOF) के साथ मिलकर electronic service की शुरुवात की है। इसके माध्यम से सऊदी से बाहर फंसे प्रवासी अपने वीजा की वैधता बढ़ा सकते हैं।
किन्हें मिलेगा इस सुविधा का लाभ?
यह बात ध्यान में रखें कि यह सुविधा सिर्फ सिर्फ उन्हीं प्रवासियों को दी गई है, जिन्होंने Lockdown के कारण अपने वीजा का उपयोग नहीं किया और उनका वीजा एक्सपायर हो गया। यानि कि जिनका वीजा 20 देशों पर 2 फ़रवरी 2021 को लगी पाबन्दी के दौरान एक्सपायर हुआ है।
वैधता 31 जुलाई 2021 तक बढ़ जाएगी
आप मंत्रालय की e-visa services platform पर link ‘Enjazit.com.sa’ के ज़रिए यह काम आसानी से कर सकते हैं। वीजा की वैधता 31 जुलाई 2021 तक बढ़ जाएगी। यानि कि विजिट वीजा की वैधता आप बिना किसी शुल्क के बढ़ा सकते हैं।